रायपुर। कवर्धा जिले में पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत तेज है। विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है वहीं, इस मामले में सरकार ने भी बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात को कवर्धा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव को हटा दिया गया है। एसपी के साथ कलेक्टर को भी हटाया गया है।
क्या है मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में शिवप्रसाद साहू की मौत के बाद पथराव और आगजनी की घटना हुई। आगजनी की घटना में बीजेपी नेता और उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपियों को जेल में डाला। इस घटना में नया मोड तब आया जब जेल में बंद विचाराधीन बंदी प्रशांत साहू के मौत हो गई।
आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई।
पुलिस के खिलाफ लगे आरोप
इस पूरे मामले में विपक्ष ने पुलिस की शैली पर आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें एसपी अभिषेक पल्लव के सामने पुलिसकर्मी ग्रामीणों की दौड़ा-दौकर पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने शेयर किया और पुलिस पर हमला बोला।
सरकार ने लिया एक्शन
पुलिस के द्वारा पिटाई के वीडियो सामने आने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए एसपी और कलेक्टर को हटा दिया। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, राजेश कुमार अग्रवाल को जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, अभिषेक पल्लव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के परिप्रेक्ष्य में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किए जाने की घटना के चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है।
गृह मंत्री पर उठ रहे सवाल
वही जनता के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है जिस पर उन्होंने गृहमंत्री द्वारा एसपी को प्रमोशन देकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाने की बात कही है तथा आगे कहा गया है कि अपनी दोस्ती निभाते हुए आईपीएस साहब का स्टार बढ़ाया गया है और इस तरह गहरी दोस्ती निभाई गई है। जबकि एसपी के सामने सारा कृत्य होने की बात प्रथम दृष्टया में दिखाई दे रही है।
Editor In Chief