आज कोटा विधानसभा के करगिकला मंडल के ग्राम पंचायत पटेता में सदस्यता अभियान में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी हुए शामिल

Rajjab Khan
1 Min Read

आज कोटा विधानसभा करगीकला मंडल के ग्राम पटेता में भाजपा सदस्यता अभियान के मंडल कार्यशाला में सम्मिलित केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी का आगमन हुआ कार्यकर्ताओं से भाजपा सदस्यता अभियान को गतिमान करने का आह्वान किया एवं सदस्यता दिलाई जहा सेवा भारतीय कोटा के सभी सदस्यगण ने दुर्गेश साहू कमलजीत अजमानी के नेतृत्व में तोखन साहू जी से भेंट मुलाकात किया और समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे से विस्तार से चर्चा की

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article