आज कोटा विधानसभा करगीकला मंडल के ग्राम पटेता में भाजपा सदस्यता अभियान के मंडल कार्यशाला में सम्मिलित केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी का आगमन हुआ कार्यकर्ताओं से भाजपा सदस्यता अभियान को गतिमान करने का आह्वान किया एवं सदस्यता दिलाई जहा सेवा भारतीय कोटा के सभी सदस्यगण ने दुर्गेश साहू कमलजीत अजमानी के नेतृत्व में तोखन साहू जी से भेंट मुलाकात किया और समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे से विस्तार से चर्चा की
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786