नारायणपुर जिले का आमदई माइंस आम लोगों और राहगिरो के लिए मुशिबतो का सबब बन चुकी है। नारायणपुर ओरछा मार्ग के बीच स्थित आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगी भारी वाहनों की वजह से सड़क का दम निकल गया है। सड़क से डामर पुरी तरह से उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गई है। लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
वीओ-(1 वहीं इस मार्ग में सैकड़ों भारी वाहनों के चलने से धूल के गुब्बारे उड़ने लगी है।धूल के गुब्बारे से परेशान कनेरा गांव की महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर पत्थर रखकर मांइस की वाहनों को रोक दिया। महिलाओं का कहना है कि खस्ता हाल सड़क को लेकर शासन प्रशासन और निको कंपनी कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है । महिलाओं द्वारा चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर निको कंपनी ने पहुंचकर महिलाओं को समझाइश देकर टेंकर से सड़क पर पानी डलवाकर मामले को शांत कराया।
Editor In Chief