Bilaspur crime महंगे शौक पूरा करने करते थे गांजा की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर महंगे शौक और चंद रुपयो की लालच में आकर मादक पदार्थों की बिक्री करने में युवक पीछे नहीं हट रहे। चकरभाटा पुलिस ने गांजा तस्करी के एक ऐसे ही मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो गांजा और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के थानो में भी अपराध के ग्राफ लगातार बढ़ रहे हैं। हत्या, लूटपाट और चाकू बाजी जैसे मामले बढ़ ही रहे हैं, इसके साथ ही नशे के कारोबार को बढ़ावा देने तस्कर पीछे नहीं हट रहे है। वहीं पुलिस ऐसे मामलों को नाकाम करने लगातार प्रयास कर रही है। चकरभाटा थाना प्रभारी रविंद्र अनंत गांजा के संबंध में सूचना मिलते ही टीम गठित किया और आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी प्रमोद श्रीवास शारदा गांव और जोऐश राय सिरगिट्टी रहने वाला है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत ₹20 हजार ₹500 रुपए आंकी गई है।

बहरहाल चकरभाठा पुलिस आरोपी प्रमोद श्रीवास और जोयेश प्रकाश राय के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Share This Article