CG-प्रधान पाठक सस्पेंड: MDM में लापरवाही मामले में हेड मास्टर निलंबित, जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह पर FIR, शिक्षक भी होंगे सस्पेंड

Rajjab Khan
2 Min Read

गरियाबंद 11 सितंबर 2024। गरियाबंद जिले में बीते दिनों मध्यान्ह खाने से बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में डीईओ ने प्रधान पाठक को निलम्बित कर दिया है, वहीं स्व सहायता समूह पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों चार सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपलखुंटा विकासखंड मैनपुर, जिला- गरियाबन्द में छ.ग.शासन के द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में शाला में अध्ययनरत बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन खाने के उपरांत बच्चों के बीमार होने संबंधी यूज प्रकाशित की गई थी।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर द्वारा जांच प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपलखुंटा के बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन में ग्रहण उपरांत अस्वस्थ होने संबंधी जाँच प्रतिवेदन में पुष्टि की गई है,जाँच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पीपलखुंटा के मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता समूह पर कठोर कार्यवाही करते हुए जय माँ दुर्गा स्व सहायता समूह पीपलखुंटा को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया तथा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग ना रहने तथा मध्यान्ह भोजन बनाने में लापरवाही बरतने के कारण इन पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई साथ ही संबंधित समूह को तत्काल प्रभाव से मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक किया गया है।

वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने प्राथमिक शाला पीपलखुंटा के प्रधानपाठक संतोष कुमार जगत, को निलंबित किया है तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपलखुंटा के प्रभारी प्रधानपाठक (शिक्षक एल.बी.) लैबानो राम खरसैल के निलंबन हेतु प्रस्ताव संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को प्रेषित की गई है,

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page