सांसद एवं विधायक हुए शामिल हुए
महासमुन्द । कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांपा, महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में कृषि देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती पर भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर भगवान श्री बलराम की पूजा अर्चना एवं पारंपरिक कृषि यंत्रों तथा गौ माता की पूजा अर्चना किया गया। भगवान श्री बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में “प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद में उपस्थित अतिथि एवं कृषकों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं अन्य अतिथिगणों के उद्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर प्राकृतिक एवं गौ आधारित खेती“ विषय पर संगोष्ठी एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में किया गया जिसमें कृषकों को प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि तकनीकी विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिले के जैविक खेती करने वाले उन्नतशील कृषकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि संदीप दीवान, प्रदीप चन्द्राकर, राहुल चन्द्राकर, रमेश साहू, मुन्ना साहू, बंटी शर्मा,
भारतीय किसान संघ जिला- महासमुंद के सदस्य एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी डॉ अनुराग, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, महासमुंद, एफ. आर. कश्यप, उप संचालक कृषि, डॉ. कमरजहां, उप संचालक पशुपालन, बी.आर घोड़ेसवार, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी, इंजि. हितेन्द्र परगनिया, सहा. कृषि अभियंता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 से अधिक किसानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साकेत दुबे, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) एवं प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, द्वारा किया गया।