सड़क पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को तहसीलदार ने क्यों दी जेल भेजने की दी धमकी, जानिए पुरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर । पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल और छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्राओं ने आज सोमवार को मस्तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान समझाइश देने पहुंची तहसीलदार माया अंचल लहरे ने छात्राओं को धमकी दे दी कि- एक बार लिखकर दूंगी तो सभी जेल चली जाओगी।दरअसल आज कन्या छात्रावास की छात्राएं अधीक्षिका पर मनमानी का आरोप लगाते हुए, उनको हो रही असुविधाओं को लेकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही थी। जिसके बाद मस्तूरी – पचपेड़ी मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाइस देने का प्रयास किया। लेकिन वो उनको हो रही अव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग पर अड़ी रही।

छात्राओं ने क्या – क्या लगाए गंभीर आरोप

  • छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में साफ-सफाई और खाने की समस्या है। जिसे दूर करने की बात करने पर मैडम मनमानी करती है।
  • स्कूल में पढ़ाई ठीक से नही हो रही है। शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय तय नही है। जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है।
  • हॉस्टल में शासन से मिलने वाली सुविधाओं पर भी मैडम ध्यान नही देती है।
  • बिना कपड़ों के छात्राओं का वीडियो बनाने का धमकी दिया जाता है।

Share this Article