SSY Rules Change: सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ ये बड़ा बदलाव… नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा अकाउंट

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

नई दिल्ली बेटियों के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा देने के लिहाज से सरकार की मोस्ट पॉपुलर स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश का योजना बना रहे लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के बारे में सोचना चाहिए। SSY में किए गए बदलाव के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम के तहत आपकी बेटी को लाखों रुपये तक मिल सकते हैं। बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम करने में सक्षम इस स्कीम को अब पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं। ऐसा नहीं होने पर अकाउंट बंद किया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस सरकारी योजना  में महज 250 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सरकार की इस योजना पर ब्याज भी 8.2 फीसदी है। बता दें कि ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो बेटियों को लखपति बनाने के लिए लोकप्रिय है।

समझें पूरा कैलकुलेशन

आप बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की आयु तक SSY अकाउंट ओपन कर सकते हैं। SSY स्कीम के इतना पॉपुलर होने का कारण इस योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी है। इस योजना में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए अकाउंट खोल सकते हैं। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का शानदार ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो 21 साल की होने पर आपकी बेटी को लखपति बना सकता है। इसका कैलकुलेशन देखें तो अगर आप 5 साल की उम्र में बेटी के नाम से SSY Account खुलवाते हैं और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फिर जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल होगी, तो उसके अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज्यादी की रकम इकठ्ठा हो चुकी होगी। स्कीम के तहत मिल रहे ब्याज के हिसाब से इस स्कीम में बेटी के लिए सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कराने पर आपकी ओर से की गई निवेश की गई कुल रकम 22,50,000 रुपये होगी। वहीं इस पर 8.2 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज 46,77,578 रुपये मिलेगा। 21 साल की होने पर बेटी को कुल 69,27,578 रुपये मिल जाएंगे।

1 अक्टूबर से लागू होगे नया नियम

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करने के लिए भारतीय निवासी और बालिका के माता-प‍िता या कानूनी अभिभावक होना आवश्यक है। SSY स्कीम में किए गए ताजा बदलाव (Rule Change) की बात करें, तो खासतौर पर ऐसे सुकन्या अकाउंट पर लागू किया जाएगा जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत खोले गए हैं। नए नियम के अनुसार, अगर किसी बेटी का SSY Account ऐसे व्यक्ति के की ओर से खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा, अगर ऐसा नहीं किया गया तो उस अकाउंट को क्लोज किया जा सकता है। स्कीम में ये नया चेंज 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page