बिलासपुर में बुधवार को दिनदहाड़े चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, तिफरा बछेरा पारा निवासी आकाश सूर्या प्राइवेट जॉब करता था। रोज की तरह वो बुधवार की सुबह करीब 9 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकला था। अभी वह मोहल्ले में ही था, तभी शुभम साहू ने उसे देखकर रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा।
इस दौरान आकाश ने उसे गाली देने से मना किया, तब शुभम ने हाथपाई शुरू कर दी। फिर चाकू निकाल कर आकाश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते खून से लथपथ आकाश जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बाइक से अस्पताल ले गए परिजन
इस घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने आकाश के परिजनों को दी। जिसके परिजन आनन-फानन में उसे बाइक पर लादकर अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
आसपास के लोगों ने विवाद होते देखकर सिरगिट्टी पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आकाश ने दम तोड़ दिया था। परिजन उसे अस्पताल ले गए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम को पकड़ लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस की उदासीनता ने ली जान
परिजन ने बताया कि, आरोपी शुभम ने पहले भी आकाश के साथ मारपीट किया था। उस समय भी उसने चाकू से हमला किया था। लेकिन, तब पुलिस ने उदासीनता बरती और आरोपी शुभम के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर पहले ही उसके खिलाफ कार्रवाई करती तो आकाश की हत्या नहीं होती।
Bilaspur Crime News: न्यायधानी मे दिनदहाड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या,पुरानी रंजिश में वारदात, आरोपी गिरफ्तार

Editor In Chief