Kidnapping In Dantewada-दिन दहाड़े 6 माह के मासूम का अपहरण, पुलिस ने शुरू की तलाश..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिन दहाड़े एक 6 महीने के मासूम का अपहरण कर लिया गया। दो बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस की टीम मासूम की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने शुरू की मासूम की तलाश
  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना दंतेवाड़ा के पोंदुम गांव की है। यहां बाइक सवार दो युवक दिन दहाड़े 6 माह के मासूम का अपहरण कर ले गए। घटना को अंजाम देने के समय दोनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था। यह घटना शाम 4 बजे की बताया जा रही है। ASP आर.के. बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस टीम मासूम की तलाश में जुट गई है।

Share This Article