IPL 2025: क्या लखनऊ की टीम में शामिल होंगे रोहित? फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने दिया जवाब, KL को लेकर कही यह बात

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read
आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है। हालांकि, अभी से ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि एक फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। अगले कुछ दिनों में यह भी साफ होने की उम्मीद है। उसके बाद रिटेंशन लिस्ट सामने आएगी। इस साल मेगा ऑक्शन होना है। इसको लेकर भी सभी फ्रेंचाइजी तैयारी करेंगी। अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा यह फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स उन्हें खरीदने में दिलचस्पी रखती है। वहीं, केएल राहुल के भविष्य पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसे में लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने इन सभी मुद्दों पर बातचीत की है।
Jonty Rhodes addresses rumours On Rohit Sharma joining Lucknow and Future of KL Rahul in LSG IPL 2025

2 of 6

जब-जब मुंबई की टीम चैंपियन बनी है, जोंटी रोड्स उस टीम के फील्डिंग कोच रहे हैं। एमआई की टीम को फिलहाल उनसे बेहतर ही कोई समझता होगा। उन्होंने अब हिटमैन की जमकर तारीफ की है। जोंटी ने कहा, ‘लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के साथ काम करने से मुझे लगा कि मेरे पास दुनिया का सबसे अच्छा काम है। मुझे रोहित शर्मा को अभ्यास करते और क्रिकेट खेलते हुए देखने को मिला। वह काफी अच्छा खेलते हैं।’
Jonty Rhodes addresses rumours On Rohit Sharma joining Lucknow and Future of KL Rahul in LSG IPL 2025

3 of 6

भले ही रोड्स रोहित के खेलने के तरीके से प्रभावित हों, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि एलएसजी को सफल होने के लिए रोहित की उपस्थिति अनिवार्य है। जोंटी ने कहा- टीमों का अपना एक संतुलन होता है और यह टीम में मौजूद खिलाड़ियों से बनता है। मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना पसंद है, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें टीम में आना चाहिए और यहीं से खेलना चाहिए और अचानक से हमें अपना सेटअप बदल देना चाहिए। हालांकि, कौन सा खिलाड़ी हमेशा ही किसी टीम में रहता है। जो भी हो मैं इस टीम को हमेशा अपना समर्थन देते रहने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगा।’
Jonty Rhodes addresses rumours On Rohit Sharma joining Lucknow and Future of KL Rahul in LSG IPL 2025

4 of 6

रोहित के भविष्य के अलावा फ्रेंचाइजी के कप्तान केएल राहुल की कप्तानी भी सुर्खियों रही है। यह कहा जा रहा है कि राहुल अगले साल इस फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नहीं दिखेंगे। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद बीच मैदान राहुल को जमकर फटकार लगाई थी। हाल ही में गोयनका ने राहुल से कोलकाता में मुलाकात भी की थी। हालांकि, गोयनका ने उन्हें यह तो कहा है कि वह इस टीम का अभिन्न हिस्सा हैं, लेकिन कप्तानी को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। गोयनका का मानना था कि शुरुआती दो सीजन में टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की असली वजह तब मेंटर रहे गौतम गंभीर थे।
Jonty Rhodes addresses rumours On Rohit Sharma joining Lucknow and Future of KL Rahul in LSG IPL 2025

5 of 6

रोड्स से जब राहुल के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर फैसले नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं एक फील्डिंग कोच हूं और मुझे अभी इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।’ खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक रहे रोड्स वर्षों से इस खेल को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रोड्स कोचिंग के अलावा क्रिकेट में भी विभिन्न भूमिकाएं निभाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें प्रो क्रिकेट लीग (पीसीएल) के उद्घाटन सत्र के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया था। रोड्स का कहना है कि वह अभी भी एक इंसान के रूप में अपने कौशल में सुधार करने के इच्छुक हैं।
Share this Article