बलौदाबाजार । पशुधन विकास विभाग द्वारा 21 वीं पशु संगणना कार्य हेतु नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों हेतु प्रथम चरण में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पशुधन विकास विभाग कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रत्येक पांच वर्षो में पशुओं की गणना का कार्य किया जाता है।
इसी तारतम्य में 21 वीं पशु संगणना का कार्य 01 सितम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाना है। इस कार्य हेतु बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 83 प्रगणक एवं 18 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिनका जिला स्तर पर आई.डी. तैयार कर लिया गया है। मोबाईल एप्स के द्वारा किये जाने वाले संगणना के कार्य का अभ्यास करने हेतु विभागीय अधिकारियों का एक दिवसीय हैण्ड्स ऑनलाइन ट्रेनिंग जिला नोडल अधिकारी द्वारा दिया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ. नरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 21 वीं पशु संगणना से संबंधित समस्त तैयारियां कर लिया गया है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी डाॅ. वंदना उपेन्द्र रात्रे द्वारा संगणना से संबंधित समस्त प्रपत्रों, परिभाषाओं, 16 विभिन्न प्रजातियों के पशु पक्षियों का नस्ल की पहचान के संबंध में तकनीकी परिभाषाओं इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रगणकों द्वारा दिनांक 01 सितम्बर से घर-घर जाकर संगणना कार्य संपादित किया जाएगा, संगणना कार्य पूर्ण होने के पश्चात् भारत शासन की ओर से जिले के पशु-पक्षियों का डेटा जारी किया जावेगा जो जिला एवं राज्य में पशुधन नीतियों के निर्धारण के लिए आवश्यक होता है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ. नरेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त पशुपालकों से इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग द्वारा संगणना कार्य के लिए नियुक्त प्रगणको को अपने पशु पक्षियों की जानकारी प्रदान कर आवश्यक सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने भी टीम को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से कार्य को निष्पादन करने के निर्देश पशुधन विभाग के अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग के अधिकारी व मैदानी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।