डौंडी लोहारा-खेरथा बाजार में सरपंच की हत्या से गांव में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छग बालोद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है  यहां एक सरपंच की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने देर रात घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने खेरथा बाजार के सरपंच को मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया। घटना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल अज्ञात व्यक्ति ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Share This Article