तखतपुर देवांगन समाज तखतपुर एवं परमेश्वरी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय परमेश्वरी महोत्सव का आरंभ रावण भाठा तखतपुर में मूर्ति स्थापना के साथ आरम्भ हुआ।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

तखतपुर:- देवांगन समाज तखतपुर एवं परमेश्वरी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय परमेश्वरी महोत्सव का आरंभ रावण भाठा तखतपुर में मूर्ति स्थापना के साथ आरम्भ हुआ।

देवांगन समाज तखतपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक पूजन का आयोजन हुआ है। दिनांक 11. 12 2020 को मूर्ति एवं कलश स्थापना के साथ तीन दिवसीय परमेश्वरी महोत्सव विधिवत आरंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान कथावाचक श्री किशन लाल जी के द्वारा माता परमेश्वरी की महिमा का बखान करते हुए देवांगन समाज की आराध्य एवं कुलदेवी की पीढ़ी पूजा खेवा एवं बधाई कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत कथा वचन किया गया। कार्यक्रम के आज द्वितीय दिवस भजन, कीर्तन एवं खेवा गीत से समा बाँधा गया, कार्यक्रम में देवांगन समाज के अलावा अन्य समाज के श्रद्धालुजन माता का आशीर्वाद लेने पंडाल में उपस्थित हुए। कार्यक्रम 11. 12. 2020 से 13.12. 2020 तक आयोजित है, जिसमें कल अंतिम दिवस माता का यज्ञ, हवन, पूजन, सहस्त्रधारा, कन्या भोज, के पश्चात दोपहर 2:00 बजे शोभा यात्रा जो कार्यक्रम स्थल रावण भाटा से निकालकर होलिका चौक, तमेर पारा पुराना थाना, सदर बाजार, बजरंग नगर, शिशु मंदिर से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत

समापन होगा। शोभायात्रा के पूर्व समाज के युवाओं के द्वारा मोटरसाइकिल एवं साइकिल रैली निकाल कर नगर भ्रमण कर माता का संदेश प्रसारित किया जाएगा
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में देवांगन समाज तखतपुर एवं मां परमेश्वरी आयोजन समिति के सदस्यों रामाधार देवांगन, राजू परिधान, राजेश देवांगन, शेखर, कृष्णकांत, नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, कैलाश देवांगन पार्षद, चंद्रप्रकाश देवांगन एल्डरमेन,काशी देवांगन पार्षद प्रतिनिधि, गंगाराम देवांगन, शत्रुघ्न,तिलक, मुकेश, विकास, अजय देवांगन, शिव, संजय पंडा, वीर, लक्ष्मी नारायण, गणेश, सुभाष ,रवि, मुन्ना भाई,माधो देवांगन, पार्षद शिव देवांगन, शिवनाथ देवांगन, बिहारी देवांगन के अलावा समाज के गणमान्य नागरिक अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Share this Article