बिलासपुर : एसबीआई के एटीएम में डकैती की योजना बनाने वाले 11 आदतन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके पास से 1 पिस्टल, 6 देशी कट्टा, 2 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 1 तलवार, 1 चाकू, 2 नग फरसा, 10 मोबाइल बरामद किया गया है।
पूरे मामले का एसपी रजनेश सिंह ने खुलासा किया सभी आदतन अपराधियों के खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
सभी आरोपियों का जुलूस निकालकर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिल कराया गया।