एप्पल कम्पनी ने आईफोन 15 की कीमत पर की बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें नया रेट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आईफोन 15 अभी फ्लिपकार्ट पर भारी छूट पर उपलब्ध है। डिवाइस का बेस मॉडल 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर के जरिए अतिरिक्त कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

इंदौर।  एप्पल अगले महीने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज कैशबैक के जरिए एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। अगर आप Iphone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस डील के बारे में जान लीजिए

iPhone 15 की कीमत
फ्लैगशिप स्मार्टफोन Flipkart पर 63,999 रुपये (128 जीबी) की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर में लिस्ट किया गया है। रंग के आधार पर हैंडसेट की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

iPhone 15 बैंक ऑफर्स
बैंक ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5% कैशबैक, BOB कार्ड ईएमआई के जरिए 1500 रुपये तक की छूट या क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए एक हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज कैशबैक के जरिए 55 हजार रुपये और कॉम्बो ऑफर्स के जरिए दो हजार रुपये की छूट पा सकते हैं

iPhone 15 स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है, जिसमें डायनामिक आइलैंड और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। वहीं, 48MP + 12MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरा है।

आईफोन 15 डिस्काउंटेड कीमत पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप इंतजार कर सकते हैं, तो आईफोन 16 सीरीज पर विचार करना चाहिए। iPhone 16 में बेहतर चिपसेट और वर्टिकल कैमरा ऐरे हो सकता है। साथ ही iOS 18 अपडेट और बेहतर ऑप्टिक्स हो सकते हैं।

Share This Article