नई दिल्ली। कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। गुरुवार को मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने स्टेटस रिपोर्ट पेश की।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने स्टेटस रिपोर्ट पढ़ी। यह रिपोर्ट गोपनीय रहेगी। इस बीच, जजों ने हड़ताली डॉक्टरों से अपील की कि वे काम पर लौट आए। जजों ने कहा कि मरीजों को बहुत मुश्किल से अपॉइंटमेंट मिलता है। सुनवाई जारी है।
कोलकाता पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठा सवाल
सुनवाई के दौरान कोलकाता पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठे। सीजेआई ने कहा, बहुत परेशान करने वाली बात है कि सुबह 10.10 बजे अननेचुरल डेथ की डायर एंट्री हुई। इसके 12 घंटे बाद क्राइम सीन का डिमार्केशन हुआ।
सुनवाई के दौरान यह हैरानी करने वाली बात भी सामने आई कि पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की गई। सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम शाम को 7.10 बजे खत्म हुआ, जबकि एफआईआर रात 11.45 दर्ज की गई। जजों ने कहा कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में ऐसी लापरवाही नहीं देखी।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786