Bijapur news  : बासागुड़ा पोटाकेबिन में पढ़ने वाले छात्र की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

दूसरी कक्षा में पढ़ता था मड़कम देवा
बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा में स्थित बालक आवासीय विद्यालय बासागुड़ा में अध्यनरत एक छात्र की मौत हो गई है। हालांकि छात्र की मौत कैसे और किस बीमारी से हुई यह स्पष्ट नहीं हो रहा है

खबर के मुताबिक बालक आवासीय विद्यालय बासागुड़ा में दूसरी कक्षा में अध्यनरत छात्र मड़कम देवा पिताड़कम नदा उम्र आठ वर्ष की आज जगदलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताया गया है कि छात्र कुछ दिनों से बीमार था। उसका पिछले पांच दिनों से बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था।

मंगलवार की सुबह अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ने से उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। बताया गया है कि छात्र ग्राम सेंड्राबोर का रहने वाला था। हालांकि छात्र की मौत किस बीमारी से हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।

Share This Article