सरायपाली और सारंगढ़ के SDM भी इधर से उधर
छग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले।
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस अभिजीत सिंह को अब चिकित्सा शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि पहले से ही उनके पास गृह और जेल विभाग की जिम्मेदारी थी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए 4 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें अभिजीत सिंह को संयुक्त सचिव, चिकित्सा विभाग का प्रभार सौंपा गया। 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
वे पहले से ही चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के सीईओ और सुशासन एवं अभिसरण विभाग के प्रभारी हैं। 2022 बैच की आईएएस नम्रता चौबे, जो बलौदाबाजार में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं, को अब महासमुंद जिले के सरायपाली में एसडीएम का पद सौंपा गया है। इसी तरह, कांकेर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात प्रखर चंद्राकर को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सारंगढ़ का एसडीएम बनाया गया है।
Editor In Chief