16-सितम्बर,2020
रायपुर- 【सवितर्क】छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक एएसआई ने अपनी सर्विस रायफल से खुदकुशी कर ली। सीआरपीएफ बटालियन के जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का नाम शिवानंद सिदप्पा (49) है।
वह गादीरास कैम्प में पदस्थ था। जवान कर्नाटक के बिदर जिला का रहने वाला था। वह जून महीने में छुट्टी मनाकर गादीराम थाने में लौटा था।
बता दें कि थाना में ही सीआरपीएफ का कैंप है। कैंप में आज सुबह एएसआई अपने साथी जवानों के साथ वालीबॉल खेला। इसी बीच वह अचानक अपने बैरक में चला गया और सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।
मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवान ने अपने सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मार ली है। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।
मौके पर कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।