माता-पिता की फटकार से बचने के लिए उसने एसिड अटैक की गढ़ी झूठी कहानी, मोबाइल पर वीडियो देख आया आइडिया

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

डीडी नगर थाना इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 15 वर्षीय बच्चे पर एसिड अटैक की रिपोर्ट झूठी साबित हुई है। असल में, बच्चे ने अपने माता-पिता की गैरमौजूदगी में गैस चूल्हा जलाया और खुद को जलाया। माता-पिता की फटकार से बचने के लिए उसने एसिड अटैक की झूठी कहानी गढ़ी।

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 15 साल के बच्चे पर एसिड अटैक की रिपोर्ट झूठी निकली। डीडी नगर थाना इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। एक 15 वर्षीय बच्चे द्वारा एसिड अटैक की रिपोर्ट फर्जी निकली है। बच्चे ने अपनी मां-बाप की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर गैस चूल्हा जलाया और खुद को जलाया।

एसिड अटैक की कहानी बनाने के पीछे उसकी वजह थी, मां-बाप की फटकार से बचने की कोशिश। बच्चे ने छोटे भाई को भरोसे में लेकर यह झूठी कहानी बनाई। लेकिन जब छोटे भाई ने पुलिस से पूछताछ की, तो सच्चाई उजागर हो गई। बच्चे ने एसिड अटैक की योजना मोबाइल में वीडियो देखकर बनाई थी। पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की पुष्टि की है।

जानिए क्‍या है पूरा मामला

दरअसल, राजधानी रायपुर के डीडीनगर इलाके के सत्यम विहार कालोनी रायपुरा में शनिवार दोपहर अपने छोटे भाई के साथ जा रहे 12 साल के कल्प देवांगन पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने ज्वलनशील पाउडर फेंक दिया। घटना में उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बाइक सवार युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस बच्चे के स्वजन से पूछताछ कर रही है।

डीडीनगर थाना पुलिस के अनुसार, सत्यम विहार कालोनी गणेश मंदिर के पीछे रायपुरा निवासी टीकम देवांगन(38) छत्तीसगढ डीजल्स मौदहापारा केके रोड में मैकेनिक का काम करता है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे टीकम का पुत्र कल्प देवांगन अपने छोटे भाई नवनीत(10) के साथ दोस्त के घर खेलने जा रहे थे।

शिवम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी चंगोराभाठा की तरफ से बाइक सवार दो अज्ञात युवक आकर रुके। बाइक में पीछे बैठे युवक ने भूरे और गुलाबी रंग का ज्वलनशील केमिकल पाउडर कल्प देवांगन के चेहरे पर फेंक दिया।

इससे उसका सिर और आंखों के नीचे का हिस्सा झुलस गया। इसके बाद बाइक सवार भाग निकले। झुलसे हालत में घर पहुंचे कल्प ने अपनी मां पूर्णिमा को घटना की जानकारी दी। शाम चार बजे पूर्णिमा ने पति टिकम को फोन कर बुलाया। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा।

स्कूल के बच्चों से वसूली करते हैं बदमाश

घायल कल्प ने पुलिस को बताया कि स्कूल के आसपास हमेशा बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। वे स्कूल के बच्चों को धमका कर रुपये मांगते हैं। इसलिए उन बदमाशों पर भी आशंका जताई जा रही है। रविवार शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के बदमाशों की पतासाजी की जा रही है। वहां लगे कैमरे से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

कालड़ा प्लास्टिक सर्जन डा.सुनील ने कहा, कई तरह के पाउडर होते है, जिससे चेहरे पर प्रभाव पड़ता है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि बच्चे के उपर फेंका गया पाउडर किस तरह का ज्वलनशील था।

Share this Article