डॉक्टर के साथ हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर अब केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि बिलासपुर के साथ- साथ अब देशभर में विरोध के स्वर उठने लगे हैं जिस तरह से अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ अपराधियों ने बर्बरता पूर्वक प्रहार किया वह निश्चित तौर पर हॉस्पिटल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं इसी बात पर विरोध दर्ज कराते हुए शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया

बिलासपुर में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारीओ के साथ जूनियर और रेजीडेंट डॉक्टर ने विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर इस घटना के साथ सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं वह एक लोकतांत्रिक देश के लिए उचित नहीं है तो वही सरकार के द्वारा लगातार डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग उठाई जाने के बाद भी इस दिशा में कार्यवाही नहीं होने से आई एम ए में भी रोश है

ऐसे में डॉक्टर ने अपने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने की कोशिश की है बिलासपुर के सीएमडी चौक स्थित आईएमए हॉल से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन एक भव्य रैली के रूप में निकली जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई सिम्स पहुंची जहां डॉक्टर से शासन को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए इस पर कार्य करने की बात कही।