आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के क्रूर बलात्कार और हत्या के बाद अब मुर्शिदाबाद में फार्मेसी के फर्स्ट ईयर के छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे से लटका हुआ मिला. मृतक मुर्शिदाबाद के रघुनाथपुर में एक निजी फार्मेसी कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था.
मालदा के इंग्लिश बाजार निवासी 19 वर्षीय पीड़ित तौहीद करीम के परिवार ने दावा किया कि छात्र की पहले हत्या की गई और फिर उसके शव को छात्रावास के कमरे की छत से लटका दिया गया.
तोहीद के पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को छात्रावास के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया और उन्हें उसके सहपाठियों ने बताया कि तौहीद ने आत्महत्या कर ली है.