राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी इस नेता को देगी इनाम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा सकता हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. ऐसे में उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारियां तेज हो गई है. बता दें कि रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते और पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह के बेटे हैं.

मोदी कैबिनेट में मिली है जगह

बीजेपी ने इस बार उन्हें लोकसभा में लुधियाना से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद भी भाजपा ने मोदी 3.0 में रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है. ऐसे में उनका राज्यसभा में जाकर सांसद के तौर पर शपथ लेना जरूरी हो गया है.

Share This Article