Janjgir news:अकलतरा के मोड़ मे महिला की लाश मिली ..रात से गायब थी महिला एक संदेही गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जांजगीर-चांपा जिले के आज अकलतरा मोड़ में सड़क किनारे एक महिला की लाश मिली है । लाश मिलने से अकलतरा में सनसनी फैल गयी है । लाश अर्धनग्न हालत मे थी खोड मे आंगनबाड़ी के पहले एक महिला की लाश देखी जो अर्धनग्न हालत में थी । सूचना पाकर अकलतरा पुलिस , तथा जिला पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

फोरेसिंक टीम ने लाश का निरीक्षण किया । निरीक्षण पश्चात लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है । बताया जा रहा है कि महिला सुखमनी पति रमेश अहिरवार उमर लगभग 42 वर्ष अकलतरा थाना रोड की रहने वाली है और कल रात दस बजे से गायब थी । महिला को रात दस बजे घर के लोगो ने निकलते देखा और ढूंढने निकले लेकिन पता नही चला ।

सुबह जब खोड़ में उसकी लाश मिली तब घरवालो ने वही के स्थानीय युवक का नाम बताया कि वह युवक महिला के साथ देखा गया था और जब वह युवक घर आया तो उसके कपड़ो में मिट्टी लगी थी । घरवालो के यह जानकारी देने पर अकलतरा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लायी और पूछताछ कर रही है । ऐसा माना जा रहा है कि यह हत्या अवैध संबंध की परिणति है ।

Share This Article