15-सितंबर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] शहर वासियों के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा केंद्र सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के प्रेषित पत्र के मुताबिक स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सिटी स्तर पर स्मार्ट सिटी एडवाजरी फोरम का पुनर्गठन किया गया है।
इस नई टीम में एडवाजरी फोरम की ओर से सांसद अरुण साव,नगर विधायक शैलेश पांडेय के साथ जिले के अन्य विधायकों का नाम भी शामिल किया गया है। इसके अलावा शहर के अनुभवी आर्किटेक्ट श्याम शुक्ला का नाम भी शहर को स्मार्ट बनाने के फोरम टीम में शामिल है वही कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को भी जगह दी गई है। स्मार्ट सिटी एडवाजरी फोरम में कांग्रेस के एक्का दुक्का नेताओं समेत महापौर राम शरण यादव, संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी ,एसपी के साथ बीएसनल के सीईओ समेत अन्य उद्योग संघ और चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज शुक्ला को भी शामिल किया गया है।