15-सितंबर,2020
मुंगेली-(सवितर्क न्यूज़) छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अमजद ने मुंगेली ग्रामीण कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की कमान मुकेश देवांगन को सौंपी है,,,,,
ज्ञात हो कि यह पद रिक्त होने के कारण युवा कांग्रेस समर्थक एवं जिले में सामाजिक संतुलन की दृष्टिकोण से मुकेश देवांगन को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है,,
इनके नाम की अनुशंसा छ्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ चंद्रशेखर खुंटे ने की है।
संयुक्त प्रदेश महामंत्री श्याम जायसवाल ने मुकेश देवांगन को बधाई देते हुए बताया कि यह निर्णय जिले में कांग्रेस पार्टी के मजबूती का कार्य करेगा ၊၊
बता दे कि इसके पूर्व में इस पद पर सतवंत सिंह टंडन एवं कुलदीप सिंह कार्यकर चुके है ၊၊၊
Editor In Chief