नारायण सिंह (१७९५ – १८५७) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे। १८५७ के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के समय उन्होने जेल से भागकर अंग्रेजों से लोहा लिया था जिसमें वे गिरफ्तार कर लिए गए थे l
आज उनकी देशभक्ति को पुनः स्मरण करते हुए आज जय वन्देमातरम संगठन (तोरवा प्रखंड) द्वारा गुरुनानक तोरवा चौक में छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत शहीद श्री वीर नारायण सिंह जी को उनकी पुण्यतिथि में उनको संगठन द्वारा उनको श्रदांज
लि दी जिसमे मुख्य रूप से जय वन्देमातरम संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोज श्री राजेन्द्र सिंह जी, दीप नारायण शुक्ला, अवधेश प्रसाद,आकाश यादव, माधव साहू,करन सारथी,विकास गुप्ता,अदवित मिश्रा,दीपक यादव,नरेंद्र कश्यप,नमन रात्रे,धनेश्वर पटेल,दुर्गेश पटेल,नीरज पटेल,रोशन पटेल,अभिषेक प्रधान,कुलदीप रजक, श्रीजन शर्मा,गज्जू
देवांगन,पुनीत,राजू अन्य जय वन्देमातरम संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।*