पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार (9 अगस्त) को सरकारी अस्पताल से महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने के बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है. ट्रेनी डॉक्टर से राजधानी के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. उसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी की पहचान अस्पताल में काम करने वाले वॉलंटियर के तौर पर हुई है, जिसने शराब पीने के बाद सेमिनार हॉल में आराम कर रही पीड़िता को अकेला पाकर उसका मर्डर-रेप कर दिया. हालांकि, आरोपी ने इस दौरान घटनास्थल पर अपना ब्लूटूथ हेडसेट छोड़ दिया था, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल सियालदाह की एक निचली अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ करने वाली है
वहीं, कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर्स के साथ हुई इस घटना पर देशभर के डॉक्टर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि शुक्रवार से ही आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में विरोध किया गया है. देशभर के अस्पतालों में भी वह विरोध की चिंगारी पहुंचने लगी है, क्योंकि कई प्रमुख अस्पतालों ने अपने यहां सेवाएं बंद कर दी हैं
कोलकाता की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी सख्त एक्शन की मांग की जा रही है. डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चिट्ठी लिखकर सीएम ने कहा है कि वह हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में मामले की जांच करवाएं. बीजेपी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई है. डॉक्टर्स के विरोध-प्रदर्शन से जुड़े अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं
Editor In Chief