बिलासपुर
चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध के बैनर तले आज बिलासपुर के हरियाली सेवा फाउंडेशन द्वारा मदर टेरेसा आश्रम, दीनदयाल कॉलोनी में वृद्ध महिलाओं और बच्चियों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध के बैनर तले आज बिलासपुर के हरियाली सेवा फाउंडेशन द्वारा मदर टेरेसा आश्रम, दीनदयाल कॉलोनी में वृद्ध महिलाओं और बच्चियों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी उपस्थित थीं।
गरिमा द्विवेदी ने अपने हाथों से भोजन निकालकर वितरण किया और आश्रम की महिलाओं व बच्चियों से बातचीत करते हुए कहा कि बिलासपुर पुलिस द्वारा “चेतना” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़ी जानकारी दी जाती है।
इस अवसर पर, श्री नीरज चंद्राकर , मनु चंद्राकर और गरिमा द्विवेदी ने वृद्ध महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके साथ समय बिताया। उन्होंने आश्रम में किसी भी प्रकार की कमी को दूर करने और आवश्यक सहयोग देने पर चर्चा की। इसके साथ ही, आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
श्री नीरज चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि निलेश मसीह द्वारा प्रतिमाह जरूरतमंदों के लिए आश्रम में भोजन वितरण किया जाता है, जो एक अत्यंत पुनीत कार्य है। उन्होंने इस सेवा कार्य में हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में अपर्णा मसीह, संजय डायमंड, डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक दुलाल मुखर्जी, आर्यन फिल्म के डायरेक्टर रामानंद तिवारी, ज्योति शुक्ला, सीमा वर्मा, डॉ. शंकर यादव, गौरी गुप्ता, किशोर दुबे, लक्ष्मण चंदानी, सरोज केरकेट्टा संजय लहरे बबलू जॉर्ज पूरे परिवार केके दुबे संजय शर्मा अलवीरा गणेश सोनवानी मुकुंद सूरज ओपी गुप्ता मनीष श्रीवास जयसवाल जी चौक से कॉलेज वाले आर के टावड़कर चाचा गुप्ता जी अमित हसदा पूर्णिमा पिल्ले नम्रता शर्मा जय मंगल मोहम्मद रज्जब और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786