पुलिस मुठभेड़ में एक लाख ईनाम का नक्सली कमांडर ढेर, भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद…

दंतेवाड़ा। डीआरजी बस्तर फ़ाइटर्स की टीम ने 10 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में एक बड़ी मुठभेड़ में
दंतेवाड़ा। डीआरजी बस्तर फ़ाइटर्स की टीम ने 10 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में एक बड़ी मुठभेड़ में पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर को मार गिराया है। इस नक्सली कमांडर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर सर्चिंग की और नक्सली के शव के साथ भारी मात्रा में सामग्री बरामद की।
बरामद सामग्री में बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, आईईडी, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य, वर्दी, जूते और चप्पल शामिल हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
डीआरजी बस्तर फ़ाइटर्स की टीम ने इंद्रावती एरिया कमेटी के सदस्य सगनु, कृष्णा और मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादी होने की सूचना पर यह सर्चिंग अभियान चलाया था। इस मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों की सतर्कता और नक्सलविरोधी अभियान की प्रभावशीलता को और बढ़ा दिया है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786