रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को आईजी कार्यालय रायपुर में रेंज के सभी जिलों की समीक्षा बैठक की. बैठक में समस्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और तीन-तीन राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान मिश्रा ने जिलों में अपराधों की रोकथाम, लंबित अपराधों, मर्ग प्रकरणों और शिकायतों के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. तीन महीने से अधिक समय से लंबित गंभीर अपराधों, अनसुलझे मामलों और संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई. ऐसे मामलों में अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने और जरूरत पड़ने पर रेंज स्तर पर टीम बनाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए.
आईजी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक, आईजी ने अधिकारियों को अपराधों पर शिकंजा कसने के दिए आदेश
