रायपुर । पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है । डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के 19
निरीक्षकों , 27 उपनिरीक्षक , 22 एएसआई , 35 प्रधान आरक्षक , 3 सूबेदार और 92 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है । निरीक्षक मोहसिन खान और सोनल ग्वाला की फिर से राजधानी में वापसी हो गई है ।