छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्षा श्रीमती किरणमयी नायक जी का आज सुबह पहुंच बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ भवन ) आगमन हो रहा है , श्रीमती नायक 10 दिसम्बर और 11 दिसम्बर को बिलासपुर में जन सुनाई जलसंसाधन विभाग के प्रार्थना सभा मे करेंगी । जन सुनवाई
से पूर्व छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगी संसदीय सचिव ,विधायक महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष , ,प्रदेश पदाधिकारी ,शहर ब्लाक महिला सेवादल कांग्रेस , पार्षद दल , निर्वाचित जन प्रतिनिधि युवा कांग्रेस, एन एस यू आई , किसान कांग्रेस , एस सी प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सभी मोर्चा ,संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर