बिलासपुर। सामूहिक बलात्कार पीड़िता नाबालिक की मां ने तारबाहर थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्ष 3 माह की नाबालिग बेटी के साथ गग्गा, रिशु एवं एक नाबालिक ने रेलवे के खंडहर मे ले जाकर बलात्कार किया। वही आरोपियों का 1 साथी संदीप इस बलात्कार कांड का वीडियो बनाता रहा। 6 दिसंबर को फिर से गग्गा ने शिव टॉकीज के पास आकर नाबालिग पीड़िता को फोन किया और वहां से फिर से उसे मोटरसाइकिल में बैठा कर रेलवे के उसी खंडहर में ले गया जहां उसने अपने साथियों के साथ में उसका बलात्कार किया था। इसी खंडहर में रिशु और नाबालिक बालक पहले से मौजूद थे जिन्होंने फिर से बारी-बारी के साथ नाबालिक लड़की से बलात्कार किया। इस मामले की रिपोर्ट होते ही तारबाहर थाने से तत्काल इस अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को दी गई। बाद में उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर की गई इस छापामारी में आरोपी, गग्गा उर्फ शेख सलमान पिता रहीम खान,रिंकू उर्फ रिषु रजक पिता बलवंत रजक और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके द्वारा बारात में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। इस बलात्कार कांड में चौथा आरोपी जो बलात्कार के वक्त पूरे मामले पर वीडियो बना रहा था वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी जल्दी गिरफ्तारी कर सकती है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में तारबाहर थाने के प्रदीप कुमार आर्य, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक उमेश उपाध्याय, आरक्षक कृष्ण कुमार कपूर और महिला रक्षक उत्तरी भारती का विशेष योगदान रहा।।
Editor In Chief