न्यायधानी में कृष्णा ज्वैलरी में दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी .. कर्ज में डूब कर दिया घटना को अंजाम..!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर में दिनदहाड़े हुई एक बड़ी घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में एक युवक ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार युवक ने दुकान में घुसकर सोने के टॉप्स चुराए और भागने की कोशिश की।

मिली जानकारी अनुसार, सरकंडा सीपत चौक के पास कृष्णा ज्वेलर्स में एक युवक ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया। और घटना की भनक लगते ही दुकान के मालिक की बहादुरी के कारण चोर को भागने का मौका नहीं मिला और उसे धर दबोचा गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी युवक का नाम अतुल दास है। जो कोरबा जिले के पाली क्षेत्र का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि अतुल दास जुआ और सट्टे में अपने पैसे हार चुका था।और उसी के कारण उसने इस चोरी को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ताकि उसके पीछे के पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके और यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं इस तरह की और घटनाओं में वह शामिल तो नहीं रहा।

जुआ और सट्टा में अपने पैसे भी हार चुका था आरोपी

पूछताछ में पता चला कि, लूट के आरोपी को जुआ खेलने की लत थी। जुआ और सट्टा में अपने पैसे भी हार चुका था। वह पहली बार चोरी के इरादे से बिलासपुर पहुंचा। और शहर के एक ज्वेलर्स शॉप को निशाना बनाया। दुकान में घुसकर सोने के लोकेट चोरी कर भागने की कोशिश की। इसी दौरान दुकान संचालक को भनक लगी। तो चोर के पीछे भगा और उसे पकड़ लिया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी। और मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया।

बिजली विभाग में ऑपरेटर का काम करता था आरोपी

आरोपी ने बताया कि बिजली विभाग में कार्यरत है। और बिजली विभाग में सब स्टेशन में ऑपरेटर का काम करता था। अपने काम के दौरान ही उसे जुआ का लत लगा गई। जिसके कारण अपने पास रखे पैसे भी जुआ में हार चुका था। जिसके बाद उसने अपराध का रास्ता अपनाया

Share This Article