
बिलासपुर से उसलापुर स्टेशन जाने वाले मार्ग नाले पर बनी पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है इस पुलिया से गुजरने वाले वाहन रोजाना फस रहे हैं।
जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है…

उसलापुर स्टेशन पहुंच मार्ग पर इस पुलिया पर ध्यान अब तक नहीं दिया गया है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी रोश लगातार बढ़ रही है रेल्वे को इस ओर ध्यान देना चाहिए कुछ वर्ष पहले नाला निर्माण कराया गया था, जिसका हालत अब काफी बद से बत्तर हो गई है किसी भी दिन कोई भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है..स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं महर्षि स्कूल से उसलापुर स्टेशन पहुंचे मार्ग में बनी थी पुलिया जो अब काफी जर्जर हालत में है, जगह- जगह गढ्ढे हो गए है जिसमें आयदिन गिरकर लोग घायल हो रहे हैं..रेलवे के द्वारा उसलापुर स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है और इस काम में पूरा ध्यान है लेकिन आम जनता से कोई सरोकार नजर नहीं आता।


Editor In Chief