डबल मर्डर: मुक्ता में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, जांच पुलिस..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जांजगीर चांपा । सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ता में पति-पत्नी के डबल मर्डर का मामला सामने आया है। देर रात किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दंपति के निर्मम हत्या कर दी है जिससे समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान मगन गबेल (60) और उनकी पत्नी बुधवार बाई (55) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मगन गबेल और उनकी पत्नी बुधवार बाई दोनों किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार की रात हमेशा की तरह भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। इसी दरमियान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर वार कर उनकी हत्या कर दी

बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दंपत्ति की लाशें संदिग्ध अवस्था में देखीं तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गईमौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

बिलासपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। गांव में चर्चा का विषय है कि दंपत्ति का जमीन विवाद भी चल रहा था शायद इसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई हो।

थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि सिर और गले पर कई गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर किसी भी शख्स को घर अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही है।

Share This Article