Bilaspur Crime News: न्यायधानी फिर शर्मसार, 13 साल की बच्ची को नशीली दवा खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Bilaspur Crime News: न्यायधानी फिर शर्मसार, 13 साल की बच्ची को नशीली दवा खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म..!

  • बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का घटना सामने आई है. घटना के बाद परिजन थाने गए और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस केस में नाबालिग आरोपी और एक बालिग साथी को गिरफ्तार किया है.
  • पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले एक 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक अनाचार की शिकायत उसकी मां ने पुलिस थाना सरकंडा में की है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग लड़के से थी. जो मंगलवार देर रात उसकी बेटी को मोबाइल पर मैसेज किया. मैसेज में लड़के ने खुद के पास बेटी की अश्लील तस्वीर होने की बात लिखी थी.बच्ची डर गई और रात 3 बजे उस लड़के से मिलने चली गई.
  • जहां पर वो नाबालिग लड़का अपने एक दोस्त के साथ खड़ा हुआ था.इस दौरान रात में जब बेटी घर पर नहीं थी तो उसकी मां उसकी तलाश करने बाहर निकली. तब अपनी बेटी को खोजते हुए मंदिर के पास पहुंची महिला को आते देखकर नाबालिग और उसका साथी वहां से भाग निकले.महिला अपनी बदहवास बेटी को लेकर रात में घर चली गई.पूछने पर पता चला कि बेटी के साथ दोनों लड़कों ने गलत काम किया है. सुबह पूरे मामले की जानकारी सरकंडा पुलिस थाने में पहुंचकर दी गई.
  • ”13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत उसकी मां ने की है. मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग और उसके बालिग साथी ने बच्ची को फोन पर मैसेज कर मिलने बुलाया. जब वो पहुची तो उसके साथ घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.” तोपसिंग नवरंग,सरकंडा थाना प्रभारी
  • पुलिस ने मामले में नाबालिग और एक युवक को हिरासत में लिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
Share This Article