सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल के पास नहीं है कोई काम…ना फिल्में ना बिजनेस कैसे चलता है सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर का खर्च

Rajjab Khan
3 Min Read

मुम्बई=100 करोड़ की मालकिन सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल के पास नहीं है कोई काम…ना फिल्में ना बिजनेस कैसे चलता है सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर का खर्च 23 जून को सुनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं हालांकि सोनाक्षी की इस शादी से उनके परिवार के लोग खास खुश नजर नहीं आ रहे इसकी वजह जहीर इकबाल का मुस्लिम होना नहीं बल्कि उनकी हैसियत है शत्रुघन सिना एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि आजकल के बच्चे शादी के लिए मां-बाप से नहीं पूछते अगर सोनाक्षी उन्हें शादी में बुलाएंगे तो वह अपनी पत्नी के साथ आशीर्वाद देने चले जाएंगे वहीं सोनाक्षी के भाई लव ने कहा कि शादी से उनका कोई लेना देना नहीं है दरअसल जहीर सोनाक्षी के आगे कहीं नहीं ठहरते उनके हाथ में कोई नई फिल्म नहीं है डबल एक्सल के बाद उन्हें कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है सोनाक्षी की दौलत जहीर से 100 गुना ज्यादा है मुंबई में सोनाक्षी का अपना बंगला है जो उन्होंने अपने पैसों से खरीदा है सोनाक्षी लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं वह एक बिजनेस वुमैन भी हैं सुनाक्षी ने साल 2022 में अपनी ब्रांड लॉन्च की थी जो ब्यूटी कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर ब्रांड है यह खास तौर पर प्रेस ऑन नेल्स और नेल आर्ट के लिए जानी जाती है सोनाक्षी ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हर साल मोटी कमाई करती हैं वहीं जहीर सोनाक्षी के आगे कहीं नहीं टिकते जहीर ने साल 2019 में फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी इसके बाद कोई भी डायरेक्टर उन पर पैसा लगाने की हिम्मत नहीं कर पाया सुनाक्षी ने डायरेक्टर से कलवा करर जहीर को अपनी फिल्म डबल एक्सल में कास्ट कराया और यह फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई 5 साल के करियर में जहीर ने सिर्फ दो फिल्में की हैं और यह दोनों फ्लॉप रही हैं इसलिए कोई भी डायरेक्टर उन्हें काम देने को राजी नहीं है जहीर को कोई ब्रांड और एड्स भी नहीं मिलता हालांकि जहीर एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता इकबाल रत्ना स एक जूलर और बिजनेसमैन है जहीर की बहन सनम सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनियर है हालांकि तीनों बच्चे अपने पिता के बिजनेस से दूर हैं जहीर की मां एक हाउसवाइफ हैं परिवार के बिना जहीर कुछ भी नहीं है सोनाक्षी की नेटवर्थ जहां 00 करोड़ रपए है तो वहीं जहीर की नेटवर्क सिर्फ एक दो करोड़ रुपए के आसपास है यह इतना बड़ा अंतर है जिसे कम नहीं किया जा सकता लेकिन सोनाक्षी जहीर के प्यार में पागल हैं और इसलिए उन्हें कुछ नहीं दिख रहा उन्होंने जहीर को अपना पति मान लिया है

Share This Article