बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सौंपा अपना इस्तीफा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज 17 जून शाम 4:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद चुने जाने के बाद अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है। इसके लिए वह डॉ रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता त्याग दी। बता दें कि, उन्होंने इस्तीफे को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि सीएम साय जब कहेंगे तब वह इस्तीफा दे देंगे।

पार्टी के निर्देशानुसार करुंगा काम

दरअसल, गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक ली। इसमें सांसदों से वन-टू-वन चर्चा कर चुनावी फीडबैक लिया। इसमें नवनिर्वाचित सांसद व मंत्री अग्रवाल भी पहुंचे थे। बैठक के बाद अग्रवाल जब बाहर निकले, तो मीडिया ने उनसे इस्तीफे की बात छेड़ दी। अग्रवाल के जवाब के बाद जब सवाल हुआ कि क्या आगे बड़ी जिम्मेदारी आपको मिलने जा रही है? इस पर अग्रवाल ने कहा, जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। सांसद बना दिया है। अब विधायक और सांसद दोनों में से क्या रहना है, पार्टी जो निर्देश देगी वो करेंगे।

Share This Article