मरवाही पुलिस की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, 181 पेटियों में लगभग 1420 लीटर की शराब जब्त

Rajjab Khan
2 Min Read
Oplus_131072

गौरेला पेंड्रा/मरवाही: मरवाही पुलिस ने गश्त दौरान एमपी की अंग्रेजी शराब का जखीरा पिकअप वाहन समेत ब्रांडेड शराब की खेप को जप्त किया है। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य की बीयर और ब्रांडेड शराब जप्त हुई है जिसमे कुल 181 पेटियों में लगभग 1420 लीटर की शराब की बॉटल जप्त की गई है। रात्रि गश्त पर निकली मरवाही पुलिस की टीम को अवैध तरीके से एमपी की शराब परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता मिली है।

 

थाना मरवाही के एएसआई चंदन सिंह और आरक्षक नारद जगत रात्रि गश्त दौरान जब रात 03:30 बजे के आस पास चलचली रोड पर थे तब संदिग्ध सफेद पिकअप इनके वाहन को देखकर अचानक गाड़ी मोड़ने लगा जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने इनकी ओर गाड़ी तेज कर दी तो पिकअप चालक ने दुबारा कोटमी रोड पर गाड़ी तेजी से निकाल दिया, जिसका पुलिस गश्त टीम ने पीछा किया और जब पिकअप चालक को लगा कि वो पकड़ाने वाला है वह पिकअप छोड़कर भाग खड़ा हुआ जिसका पीछा किया गया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला।

जिसके बाद वापस आकर टीम ने पिकअप वाहन को चेक किया तो कई पेटियों में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब मिली । वाहन की चेकिंग में टोल की पर्चियों समेत जो कागज मिले हैं उनसे इस तस्करी का कनेक्शन एमपी और सरगुजा से जुड़े होने की संभावना है। संभवतः अंबिकापुर क्षेत्र के बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्कर के इसमें शामिल होने की संभावना लग रही है। मामले की जानकारी मिलते ही जिले की एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की मॉनिटरिंग में साइबर की टीम को भी आरोपियों की पतासाजी और धरपकड़ में लगाया है, साथ ही संपूर्ण विवेचना की मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए हैं….

Share This Article