बिलासपुर छग
दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में आज “छग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर” द्वारा किए जा रहे अनिश्चित कालीन किसान आंदोलन” लगातार तीसरे दिन
6 दिसम्बर रविवार को नेहरू चौक बिलासपुर में जारी रहा। आज के प्रदर्शन में कई किसान नेताओ एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में किसानों की मांग को अनदेखा कर ने पर मोदी सरकार की खिचाई किए। आंदोलन में आगामी “8 दिसम्बर के किसानों के भारत बन्द आंदोलन” समर्थन देने का निर्णय लिया गया तथा बिलासपुर के सभी व्यापारी बंधुओ से अपील की गई है कि वे 8 दिसम्बर के भारत बन्द को समर्थन देकर किसानों को साथ दे।
आज तीसरे दिन के आंदोलन में छग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर के संयोजक श्याम मूरत कौशिक सहित किसान मजदूर नेता एवम् सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर कौशिक, लवकुश साहू, विजय दुबे, हेमलता साहू, विजय लता सोनी, शोभना ध्रुव, सालिक राम यादव, श्याम पटेल, अंबिका कौशिक, राजेन्द्र कौशिक, जय केशरी, संजय प्रकाश साव, दिवाकर कौशिक, पवन शर्मा कामरेड,सिद्धार्थ, गोविंद कौशिक, जीसा खोखा, चंद्रकांत कौशिक, धनीराम कौशिक, हेमन्त कौशिक, गणेश यादव, रमेश मौर्य, संध्या राव सूर्यवंशी, उतरा सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी संयोजक श्याम मूरत कौशिक ने दी है।
श्याम मूरत कौशिक संयोजक छग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर छग

Editor In Chief