पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा, 26 मई से, असुविधा से बचने के लिए इस डायवर्ट मार्ग का करें प्रयोग

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर: अमलेश्वर में पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजित है। शिव महापुराण कथा का आयोजन 26 मई से से 2 जून तक होगा. इसी बीच महादेव घाट अमलेश्वर होकर रायपुर दुर्ग आने जाने वाले राहगीरों के लिए बड़ी खबर आई है. कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है.

इन रास्तों का करें उपयोग

01 खुड़मुड़ा नदी पुल काठाडीह मार्ग भाठागांव चौक, रायपुर.

02 एम.टी.वर्कशॉप रोड ग्राम भोथली मगरघटा परसदा कुम्हारी चौक टाटीबंध, रायपुर। असुविधा से बचने कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए इन मार्गो का उपयोग करें.

Share This Article