जशपुर नगर । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जशपुर प्रवास के दौरान अपने व्यस्तम समय के बीच संकल्प शिक्षण संस्थान पहुंच कर संस्थान के मेघावी बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुंचे । उन्होंने सभी बच्चों को लैपटाॅप देकर प्रोत्साहित
करते हुए भविष्य में और मेहनत करने तथा अपने माता-पिता तथा छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मुझे आज संकल्प शिक्षण संस्थान आकर काफी प्रसन्नता हो रही है । संस्थान के सभी शिक्षकों और बच्चों को बधाई देते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज तथा जिला कलेक्टर महादेव कावरे के विषेष आग्रह पर छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेष बघेल का संकल्प शिक्षण संस्थान का आकस्मिक कार्यक्रम तय हुआ । संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा स्वागत उदबोधन के साथ संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया गया । उन्होंने जानकारी दी कि संकल्प शिक्षण संस्थान का दूसरा केन्द्र कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज के विषेष पहल पर इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया जा चुका है। संकल्प षिक्षण संस्थान के उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया किया विगत 4 वर्षों में संस्थान के 70 से अधिक बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा जे.ई.ई./नीट क्वालीफाई करके आई.आई.टी./एन.आई.टी./मेडिकल/बी.डी.एस. के शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं । इनमें से अधिकांश बच्चे आर्थिक रूप से पिछड़े किसान और मजदूर के बच्चे हैं । विगत 4 वर्षों से संस्थान से 15 बच्चों ने 10 वीं/ 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किये हैं । आने वाले दिनों में जिले में और बेहतर परिणाम मिल सकेगा तथा जिले के गरीब एवं आदिवासी जनजाति समुदाय के बच्चों को इसका और अधिक लाभ मिल सकेगा ।
तत्पश्चात् संस्थान की उपलब्धियों पर आधारित 4 मिनट का एक विडियो दिखाया गया । जिसमें 2011 से लेकर वर्तमान वर्ष तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया । विडियो देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हो गये । इसके पश्चात् इस वर्ष के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की छात्र-छात्राऐं जो प्रावीण्य सूची में स्थान बनाये हैं तथा जिन्होंने नीट में प्रवेश प्राप्त किया है उन्हें भी मुख्यमंत्री के द्वारा लैपटाॅप प्रदान कर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया एवं उन्हें बधाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी साथ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जशपुर के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, सामरी विधायक चिन्तामणी महराज, विधायक विनय भगत , विनोद वर्मा मुख्यमंत्री के विषेष सलाहकार, गिरीष देवांगन, सरगुजा कमिश्नर श्रीमती जेनेविबा किण्डो, आई.जी. रतनलाल डांगी, जिला कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, मु.का.अधिकारी, जि.पं. के.एस. मण्डावी, ए.डी.एम. आई.एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर , कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, छ.ग. मा.शि..मं. के सदस्य पवन अग्रवाल , श्रीमती आरती सिंह, सरीनराज, सरहुल भगत, निर्मल सिंह, सहित संकल्प के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।