10-सितंबर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] चोरी की मोटर साइकिल में फर्राटे भर कर घूम रहे एक युवक को पकड़ने में तोरवा पुलिस ने सफलता हासिल की है। उक्त युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र का निवासी है जो कि शहर के विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर अपना शौक पूरा करने उस में घूमते रहता था।। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी तालापारा निवासी वाहिद खान उर्फ बाके हर दिन अलग-अलग मोटर साइकिल में घूम रहा है जिसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने पर यह पाया गया कि वह हर दिन विभिन्न स्थानों में अलग-अलग बाइक में घूमते देखा गया है।
इस पूरे मामले में पुलिस ने उक्त युवक को पकड़कर पूछताछ की। शुरुआत में वह गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती बरतने पर उसने नगर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को बाइक में घूमने का शौक था इसी शौक को पूरा करने उसने बाइक चोरी का धंधा अख्तियार कर लिया था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी वाहिद खान उर्फ बांके के पास से चार मोटर साइकिल जब्त की है जिसकी कुल कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है पुलिस ने चोरी के आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
Editor In Chief