भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, एसएमएस -3 में लेडल पंचर होने से हुआ हादसा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र में रात 1 बजे एसएमएस -3 में लेडल पंचर होने से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बीएसपी फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बीएसपी प्रबन्धन को लाखों का नुकसान हुआ है।

बता दें कि लेडल पंचर होने की घटना आम बात है, लेकिन इस बार लेंडल भारी मात्रा में बाहर आया और जिससे आग लग गई। फिलहाल लेडल के कचरे को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही बीएसपी प्रबन्धन इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।

Share This Article