कवासी लखमा को हमने पैदा किया और उसकी औकात कितनी है हमें मालूम : पूर्व केंद्रीय मंत्री

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद नेताम आज तीसरे चरण के चुनाव को लेकर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव के पक्ष में प्रचार करने बिलासपुर पहुंचे। अरविंद नेताम ने कवासी लखमा के बस्तर में जीत के दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि, कवासी लखमा को हमने पैदा किया है और उसकी औकात कितनी है यह हमें मालूम है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी जनजाति लोगों को गुमराह करने का काम किया है इतना ही नहीं दोनों पार्टियों पर से जनता का भरोसा उठ चुका है और चुनाव के दौरान उनका पहला टारगेट कांग्रेस है। आज सभी केंद्रीय पार्टियां बंधवा मजदूर बनाकर प्रत्याशियों को भेजती है।

जीतने के बाद कोई भी प्रत्याशी स्थानीय स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी नहीं उठाता है। बता दें कि, अरविन्द नेताम छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेताओ में गिने जाते है।

Share This Article