आबकारी पुलिस की धर-पकड़ कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बनाने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध कच्ची शराब पर बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की गई है। क्षेत्र में अवैध हाथ भी कच्ची शराब बनाने और बेचने के लिए तखतपुर क्षेत्र के सोनबंधा में कार्यवाही किया गया
मिली जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी टीपी भुसाखरे के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में तीन ग्रामीणों के घर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान 500 लीटर महुआ हाथ भी शराब और 25000 किलोग्राम महुआ लहान को जब्त करने में सफलता मिली है
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में तीन आरोपियों शैलेन्द्र अनंत पिता शिव अनंत उम्र 19 वर्ष, परमेश्वर पिता नैनाराम अनंत उम्र 38 वर्ष और रेखा बाई पिता श्रीराम उम्र 35 वर्ष निवासी सोनबंधा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Editor In Chief