भुनेश्वर सा​हू हत्याकांड की जांच शुरू, CBI की टीम पहुंची बिरनपुर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा की CBI जांच शुरू हो गई है. जांच के लिए सीबीआई के अधिकारियों की टीम करीब 2.30 बजे रायपुर स्थित विवेकानंद विमानतल पहुंची है. एयरपोर्ट से टीम सीधे बिरनपुर के लिए रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम बेमेतरा गेस्ट हाउस पहुंच गई है.

बता दें कि स्व. भुनेश्वर साहू के पिता और साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में बिरनपुर में हुई हिंसा की CBI जांच की मांग की थी. पिछले दिनों हुई साय कैबिनेट बैठक में सीबीआई जांच का निर्णय लिया गया था. बीते दिनों ही छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति के आधार पर भारत सरकार ने CBI जांच की अधिसूचना जारी की थी. CBI ने मामले में FIR दर्ज कर 12 लोगों को आरोपी बनाया है. स्थानीय स्तर पर पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है.अब पूरे मामले को CBI ने टेकओवर कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Share this Article

You cannot copy content of this page